लखनऊ : मंडलायुक्त की बैठक में नहीं पहुंचे जीएम डीआईसी, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखीमपुर की एमओयू प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी

लखनऊ, अमृत विचार। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में जीएम डीआईसी गैरहाजिर रहे। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, एमओयू में लखीमपुर की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताई। 

सोमवार को मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय पर मंडलीय उद्योग बंधु व एमओयू की बैठक की। जिसमें जीएम जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) सुरेंद्र कटियार नहीं पहुंचे। इस कारण उद्यमियों की समस्याओं पर वार्ता नहीं हो सकी। इस पर मंडलायुक्त ने जीएम डीआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद समीक्षा की। कहा कि लखनऊ औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। मुख्यमंत्री भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत गंभीर हैं ताकि यहां अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। 

उन्होंने उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी और अफसरों को निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक स्थानों में सड़कों की मरम्मत, विद्युत, साफ-सफाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। नगर निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर व बंथरा के अंदर सीवरेज व एसटीपी के कार्य में तेजी लाएं। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि अमौसी व सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने व एसटीपी के लिए सर्वेक्षण व प्राक्कलन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं, लखीमपुर जिले के एमओयू की समीक्षा में प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं मिली। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : सावन के चौथे सोमवार पर संगम से शिवालयों तक गूंजा हर-हर महादेव

संबंधित समाचार