रुद्रपुर: गदरपुर रोड पर मृत मिला कांवड़िये, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। गदरपुर रोड पर एक कांवड़िये की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खून से कांवड़िये का शव पड़ा हुआ था। राहगीरों ने घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार बहेड़ी बरेली यूपी निवासी 28 वर्षीय अजय पाल शुक्रवार को हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए निकला था। वापस लौटते वक्त उसका शव जाफरपुर थाना गदरपुर काशीपुर हाईवे किनारे पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक खून से लथपथ था और सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी।

जिसे देखकर राहगीर घायल समझकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह जब गदरपुर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गदरपुर थाने के दरोगा पोस्टमार्टम पीएम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मृतक के परिजनों ने युवक की मौत हादसे से नहीं, बल्कि उसकी हत्या की आशंका जताई है। उधर, गदरपुर थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि युवक आते वक्त ट्रैक्टर के ऊपर लगे डीजे के ऊपर बैठा हुआ था और जाफरपुर काशीपुर हाईवे पर झटका लगने के कारण नीचे गिर गया होगा। समय पर उपचार नहीं मिलने पर उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। गदरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार