लखनऊ : वनस्पति विज्ञान में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पर चर्चा
संवाद कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा दस एवं बारह के 50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
अमृत विचार, लखनऊ । सोमवार को राजधानी के राणा प्रताप मार्ग स्थित सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जिज्ञासा प्रोजेक्ट के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य संस्थान में चल रहे नए अनुसंधानों के बारे में जानकारी देकर रुचि बढ़ाना था।
संस्थान में प्रोजेक्ट के संयोजक एवं वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस वैज्ञानिक- छात्र संवाद कार्यक्रम में राजधानी के पिपरसंड स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा दस एवं बारहवीं के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुमित बाग द्वारा वनस्पति विज्ञान में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के उपयोग पर एक रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के विभिन्न प्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए पादप अनुसंधान एवं कृषि के विभिन्न पहलुओं मे 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के निरंतर विकास एवं उपयोगों पर उदाहरण देते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संस्थान की वनस्पति उद्यान, हर्बेरियम, अभिदर्शन, केंद्रीय उपकरण सुविधा का भ्रमण कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। संवाद कार्यक्रम में डॉ. मनीष भोयर, डॉ विनय साहू, डॉ. केके रावत, स्वाति शर्मा, भरत लाल मीना एवं परियोजना के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच : बेटियों की पिटाई कर घर में लगाई आग, दो मकान हुए जलकर राख
