बहराइच : तीन वर्षीय मासूम को कुत्ते ने नोचा, लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के अलीनगर गांव निवासी मासूम बच्चे को घर के सामने खेलते समय कुत्ते ने नोच लिया। कुत्ते ने हमला करते मासूम के गर्दन और ओंठ के मांस पूरी तरह से अलग कर दिया। मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम अली नगर में एक कुत्ता सोमवार दोपहर को पहुंच गया। कुत्ते ने ढाई बजे एक बकरी को नोच कर घायल कर दिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक गांव निवासी हसनैन (3) पुत्र अबरार को पकड़ लिया। इसके बाद कुत्ते ने हसनैन के जबड़े को पकड़ा। फिर ओंठ को नोच लिया। गर्दन पर वार करते हुए मांस खींच लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बालक को बचाया। इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज में सुधार न होने पर हसनैन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक कुत्ते ने बालक के मांस को कई जगह से खा लिया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : वनस्पति विज्ञान में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पर चर्चा

संबंधित समाचार