संभल: विद्युत उपकरणों में प्रवाहित करंट से मासूम सहित तीन की मौत
दस साल के मासूम की मौत, बचाने आई 8 साल की बहन भी झुलसी, कूलर और वेल्डिंग मशीन में करंट से दो युवकों की जान गई
संभल, अमृत विचार। अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आकर दस साल के मासूम व दो युवकों सहित तीन की लोगों की मौत हो गई। मासूम भाई को बचाने पहुंची 8 साल की बहन भी करंट से झुलस गई। जबकि पति को बचाने पहुंची पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई।
ये भी पढ़ें:- संभल: खेत में पड़ी मक्का की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सांड ने किया हमला, मौत
हजरतनगर गढी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर चामरान में शाहिद रविवार की रात पंखा चलाकर परिजनों सहित घर के आंगन में सो रहे थे। रात 1 बजे के आसपास अचानक से बारिश होने लगी। शाहिद का 10 साल का बेटा शान मोहम्मद बिना प्लग निकाले पंखे को बरामदे में रखने के लिए उठाने लगा।
पंखे में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही मासूम शान मोहम्मद ने पंखे को उठाया वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। भाई को जमीन पर पड़ा देखकर उसकी 8 वर्षीय बहन नाजमा बचाने दौड़ी। नाजमा को नहीं पता था कि उसके भाई को करंट लगा है। भाई को पकड़ते ही बहन नाजमा भी चपेट में आ गई।
परिजनों ने भाई बहन को तड़पते देखकर पंखे के प्लग को निकाला। आनन फानन में भाई बहन को उपचार के लिए मुरादाबाद में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने शान मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। नाजमा को भर्ती कर उसका उपचार शुरु किया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए और सोमवार को शव सुपुर्दे खाक कर दिया।
ये भी पढ़ें:- शहबाज शरीफ ने दिए संकेत, बोले- 'PML-N अगर सत्ता में लौटे तो नवाज शरीफ फिर बनेंगे पाकिस्तान के PM'
