Jalaun: दुष्कर्म के आरोपित का पेड़ पर लटकता मिला शव, कोर्ट से तारीख करके लौटा था घर, परिजन मौत को मान रहे संदिग्ध
जालौन में दुष्कर्म के आरोपित का गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला शव।
जालौन में दुष्कर्म के आरोपित का गांव के बाहर पेड़ पर लटकता शव मिला। 26 जुलाई को कोर्ट से तारीख करके युवक घर लौटा था।
जालौन, अमृत विचार। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा सलेमपुर में एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलाने से सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदी था और उस पर एक दुष्कर्म का मामला चल रहा था। 26 जुलाई को कोर्ट से तारीख करके लौटा था और गुमशुम रहता था। फिलहाल मौत को संदिग्ध माना जा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खेड़ा सलेमपुर निवासी रिंकू चौधरी 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मेवाराम ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गाँव के बाहर खड़े नीम के पेड में रस्सी से फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने फांसी के फंदे पर शव लटका देखा तो वहां सनसनी फैल गई। घटना की खबर परिजनों के अलावा ग्रामीणों को हुई तो सभी मौके पर पहुंच गए।
वहीं मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बताया गया कि मृतक अपनी माँ राजश्री, बड़े भाइयों भूप सिंह, जितेन्द्र व उपेन्द्र के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता था। मृतक पर पांच साल पूर्व दुष्कर्म के मामले में जेल जाना पड़ा था। इसमें छह माह बाद जमानत हो गई थी। तभी से लेकर मुकदमा चल रहा है। 26 जुलाई को वह तारीख करके घर लौटा था। इस दौरान वह गुमशुम रहता था।
बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था। मेहनत मजदूरी के पैसे से शराब पीता था और जो पैसा बचता था वह परिवार को देता था। फिलहाल परिजन मामला संदिग्ध मान रहे है। थाना कुठौंद प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया है कि युवक के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना की जांच पडताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।