हल्द्वानी: जीबी पंत के स्टोर मैनेजर के पास मिली आय से अधिक संपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 हल्द्वानी, अमृत विचार। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय पंतनगर का स्टोर मैनेजर विजिलेंस की रडार पर आ गया है। मंगलवार को विजिलेंस ने स्टोर मैनेजर के घर और दफ्तर में छापा मार कर अहम दस्तावेज जब्त किए। विजिलेंस ने शासन के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया कि झा कालोनी पंतनगर निवासी रजनीश कुमार पांडेय पुत्र स्व.नंद किशोर पांडेय गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में बतौर स्टोर मैनेजर कार्यरत है। रजनीश के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद उनके खिलाफ खुली जांच शुरू की गई।

इस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रजनीश ने आय से अधिक संपत्ति जुटाई। इस तथ्य की पुष्टि होने के बाद टीम ने मंगलवार को उनके घर और दफ्तर पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों से भी यह स्पष्ट हुआ है कि रजनीश ने भ्रष्टाचार के जरिये काली कमाई जुटाई। इस मामले में विजिलेंस ने शासन को रिपोर्ट भेज कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति मांगी।

अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में स्टोर मैनेजर रजनीश कुमार पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एसपी ने बताया कि घर और दफ्तर से मिले दस्तावेजों की जांच कर उन्हें विवेचना मे शामिल किया जाएगा। 

संबंधित समाचार