आजमगढ़ : चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय छात्रा की मौत, छात्र कर रहे प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । जिले के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत के मामले में उबाल आ गया है, सभी छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ एकजुट हो गये हैं, और सड़क पर उतर कर बुद्धवार को स्कूल को सील कराने व नामजद शिक्षक व प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग की।

पूरा मामला रानी सराय क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा की सोमवार के दिन संदिग्ध अवस्था में  चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। वहीं मृतका के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से पहले परिजनों ने एसपी से मुलाकात की थी, मालाकात के दौरान पिता ने तो साफ-तौर अपनी वच्ची के साथ गलत काम और हत्या की बात कही थी।

बुद्धवार को छात्रों का एक गुट कलेक्ट्रेट इकठ्ठा हुआ और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मृतक छात्रा व उसके परिजनों को न्याय दिलाने तक संघर्ष करने का ऐलान किया। आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए स्कूल को सील कराए जाने की भी मांग कर रहे थे। प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद एडीएम अनिल कुमार मिश भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित छात्रों से बात करने का प्रयास किया।

गुस्साए छात्र एडीएम प्रशासन की एक भी नहीं सुने और जिलाधिकारी से बात करने की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद एडीएम प्रशासन पांच सदस्यीय छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कराने ले गए। आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे संघर्ष करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अभिरक्षा से भागे युवक को पुलिस ने दबोचा, मां बेटे ने अस्पताल में किया हंगामा

संबंधित समाचार