रामपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने एनपीए पर साधा निशाना, बोले- यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार की दोपहर रामपुर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एनपीए पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए जब एनपीए (नॉन परफार्मिंग एसेट) हो गया तो बदनाम विरासत, बौखलाई सियासत नए चोले में पुराना खेला करने निकल पड़ी है। इससे पहले उन्होंने भाजपा नेताओं के घरों पर पहुंचकर मुलाकात की और शाम को कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

दोपहर को रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खानदानी खिलाड़ी का पुरानी ढोल में नया खोल, भी ढोल में पोल ही साबित होगा। कहा कि कुछ नए पार्टनर के साथ दिवालिया डायनेस्टी का यह गठबंधन सिर्फ ठगबंधन है। यूपीए के छल पर एनपीए की छाप  छलचंदों की छवि को छलनी कर चुका है।

इनके नए गठबंधन की हालत उस प्लेन की तरह है जिसका पायलट अनाड़ी, पैसेंजर खिलाड़ी हैं। ऐसे प्लेन की या तो इमरजेंसी लैंडिंग होती है या वह क्रेश हो जाता है। कहा कि मोदी के काम की गिनती ने कुनबे का गणित बिगाड़ दिया है, परिवार की मोदी हराओ सनक पर पब्लिक का मोदी जिताओ संकल्प भारी है।

2024 के चुनावी चूल्हे पर ख्याली खिचड़ी, खानदानी खुरचन साबित होगी। सपने एक मुंगेरी अनेक के अंतर्विरोध के अखाड़े में एकता का नगाड़ा टांय-टांय फिस्स होगा। एक तरफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाला जांचा-परखा खरा गठबंधन है दूसरी तरफ कांग्रेस के छल की बाजीगरी है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना देने वाला पाकिस्तानी सलाखों के पीछे

संबंधित समाचार