बहराइच : बिना नोटिस रसोइयों को किया कार्यमुक्त, महिलाओं ने DM से की शिकायत
बहराइच, अमृत विचार। जिले के विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत दुविधापुर की आधा दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक द्वारा तीन माह काम लेने के बाद भी उन्हें रसोइया के पद से हटा दिया गया है।
सरकार की ओर से शासनादेश जारी कर गरीब व विधवा महिलाओं को रसोइयों के पद पर कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत दुविधापुर निवासी छह विधवा रखा गया था। लेकिन तीन माह बाद ही इन सभी रसोइयों को हटा दिया गया। रसोइयों ने इस संबंध में डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
उनका कहना है कि इसीसे उनका परिवार चलता था। शिकायतकर्ता अनीता देवी और रेखा देवी ने बताया कि उनके बच्चों की पढ़ाई के साथ अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम प्रधान सुरेश कुमार चक्रवर्ती का कहना है कि शासनादेश में स्पष्ट था कि गरीब विधवा महिलाओं की नियुक्ति किया जाए। जिस आधार पर इन महिलाओं की नियुक्तियां की गई थी, लेकिन शिक्षकों और प्रबंध समिति की ओर से इन्हें हटा कर फिर से पुरानी रसोइयों को रख लिया गया है। उनका कहना है कि इसमें से एक रसोईया दूसरे गांव की भी निवासी है। सभी ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें -Leopard Attack : सीतापुर में दहशत - तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत
