डोईवाला: देहरादून से हल्द्वानी आ रही बस ने पकड़ी आग, धुआं देख घबराए यात्री 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

डोईवाला, अमृत विचार। बृहस्पतिवार को दोपहर देहरादून से हल्द्वानी आ रही परिवहन निगम में आग लग गई। बस चालक ने बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन की बस देहरादून से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। अचानक बस में धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं देखकर सभी लोग घबरा गए। चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस चालक अवनीश कुमार ने बताया की बस के अंदर बोनट के पास रखे एक कपड़े ने गर्म होकर आग पकड़ ली थी।

बस रोककर तत्काल जलते कपडे़ को बाहर फेंक दिया गया। रेत और पानी से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: घर में सो रहे परिवार पर हुआ घातक हमला, चाकू लेकर घर में घुसा युवक 

 

 

संबंधित समाचार