हल्द्वानी: अल्टो कार वाले चोर दो बार झोंक गए सुनार की आंखों में धूल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एक सुनार दंपति को तीन जालसाजों ने दो बार लगाई चपत

5 दिन के अंदर को 2 बार की घटना, पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्टो कार सवार दो महिला व एक पुरुष जालसाज ने सुनार दंपति को 5 दिन के भीतर 2 बार चूना लगाया। शातिर जालसाज सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं और अब मुखानी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। 

पुलिस को दी तहरीर में निर्मला विहार निवासी दीपक रस्तोगी पुत्र अशोक रस्तोगी ने बताया कि उनकी स्टील फैक्ट्री के पास बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान में उनके साथ उनकी पत्नी सुहानी रस्तोगी बैठती हैं। उन्होंने बताया कि बीती 25 जुलाई को अल्टो कार संख्या यूके 06 टी 4432 में सवार होकर दो महिला व एक पुरुष उनकी दुकान पर पहुंचे।

तीनों ने दुकानदार की आंख में धूल झोंककर सोने और चांदी के कई जेवर चोरी कर लिए और चुपचाप चले गए। शातिरों की हिम्मत देखिये कि 5 दिन बाद 30 जुलाई को ये तीनों फिर उसी कार में सवार होकर दुकान पर पहुंच गए और इस बाद भी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई और जेवरों का मिलान किया गया। जिसके बाद आनन-फानन में दीपक तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी में शातिर कैद हो गए हैं और दोनों घटनाओं में दिखाई दे रहे शातिर एक ही है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: नैनीताल: हाईकोर्ट के दखल से सुधरेंगी नगर में स्वास्थ्य सुविधाएं 
 

संबंधित समाचार