जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी भाजपा सरकार: निर्मल खत्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से की मुलाकात

मवई, अयोध्या, अमृत विचार। इस समय देश और प्रदेश में जो हालात हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार आज जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी। फूट डालकर सत्ता में आई भाजपा को चुनाव में सबक सिखाने का अब जनता ने मन बना लिया है। यह बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने बाबा बाजार में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। 

बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करने की बात कही। पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने गुरुवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। पूर्व प्रधान बैजनाथ निषाद के निधन का समाचार सुनकर द्वारिकापुर गांव पहुंच उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। 

इसके बाद वह बदलेपुर गांव पहुंचे, जहां एक सप्ताह पूर्व ग्राम बिहारा के निकट स्कूल जाते समय दिवाकर पाठक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने मृतक के पिता प्रेम पाठक से मिलकर कर दुख प्रकट किया और ढांढस बंधाया।

 इसके बाद उन्होंने बाबा बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मुनीर अहमद खां, जिला महासचिव प्रताप बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला, तारिक रुदौलवी, अनूप मिश्रा, मो. रफीक बफाती, राजू खां, पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्या, सैयद हुसैन आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार