बरेली: जिला अस्पताल में पार्किंग के नाम पर अब नहीं होगी वसूली, निशुल्क खड़े कर सकेंगे वाहन
फोटो- जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग का हटवाकर लिखवाया गया संदेश।
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल का पर्चा सिर्फ एक रुपये का है लेकिन पार्किंग के लिए 20 रुपये तक जेब से निकलवाए जा रहे थे। इस अवैध वसूली की मरीजों और तीमारदारों की ओर से तमाम शिकायतों के बाद एडीएसआईसी ने अब अस्पताल में पार्किंग को खत्म कर दिया है।
जिला अस्पताल में आने वाले लोग अब परिसर में मुफ्त वाहन खड़े कर सकेंगे लेकिन अपनी जिम्मेदारी पर। पार्किंग के नाम पर चल रहा वसूली का गोरखधंधा खत्म होने से मरीजों और तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। लोगों को पार्किंग खत्म करने की जानकारी देने के लिए बाहर निशुल्क पार्किंग का बोर्ड भी लगवा दिया गया है।
एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि शासन ने पहले ही पार्किंग का ठेका खत्म करने का आदेश दिया था। मरीजों की सहूलियत के लिए पार्किंग चल रही थी लेकिन अवैध वसूली की शिकायतों के बाद पार्किंग खत्म कर दी गई है। अब कोई वसूली करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाइक चलाई नहीं... फिर भी कट गया 6 बार चालान, दूधिया की चालबाजी ने किया परेशान
