लखनऊ : अंगदान के लिए 200 लोगों ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । भारत में अंगदान दिवस हर साल 3 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का कारण लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करना है। यह जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिजीत चंद्रा ने गुरुवार को दी।

प्रोफेसर अभिजीत चंद्रा ने बताया कि यह दिवस किसी व्यक्ति को प्रेरित करने के साथ ही जीवन में अंगदान के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। इसी के तहत आज केजीएमयू में भी अंगदान पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों ने अंगदान के लिए वचन लिया है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंगदान के लिये पंजीकरण कराना चाहता है तो [email protected] पर मेल कर सकता है या 0522-2258660, 9335156066 पर संपर्क कर सकता है।

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी, CMS डॉक्टर एसएन शंखवार, डॉ. उत्कर्ष, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉ महेश, डॉक्टर रवी, डॉ. एलिस्टर, डॉ. मुक्तेश्वर, डॉक्टर कृष्णाराव डॉक्टर अजय, डॉक्टर विवेक कुमार सिंह समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पुलिस मुख्यालय परिसर में एनडीआरएफ जवानों ने लगाए पौधे

संबंधित समाचार