एनआईए ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारे छापे, जानें पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया की पुलवामा जिले के दो स्थानों सेथरगुंड और उगरगुंड में छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के कर्मियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ तड़के इन स्थानों पर आवासीय भवनों पर छापे मारे। उन्होंने कहा कि ये छापे आतंकवाद के एक मामले में एनआईए की जांच का हिस्सा हैं। 

ये भी पढ़ें- कलकत्ता HC ने अंडमान के उपराज्यपाल पर लगाया जुर्माना, मुख्य सचिव को किया निलंबित

संबंधित समाचार