US Train Accident : न्यूयॉर्क में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोग घायल हो गये। मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) के एक अधिकारी ने बचाा ति एक लॉन्ग आइलैंड रेल रोड ट्रेन हेम्पस्टेड की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह गुरुवार पूर्वाह्न लगभग 11:12 बजे शहर के क्वींस बरो में 175वीं स्ट्रीट और 95वें एवेन्यू पर जमैका स्टेशन के पूर्व में पटरी से उतर गई। 

एमटीए के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जान्नो लिबर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ट्रेन की सभी आठ कारें पटरी से उतर गईं। जिन लोगों को चोट लगी है उन्हें पैर और पीठ में चोटें आई हैं। उनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। वीडियो फुटेज में अग्निशामकों को घटनास्थल पर यात्रियों को पटरी से उतरी ट्रेन से एक बचाव ट्रेन में स्थानांतरित करते हुए दिखाया गया है, जिसमें दोनों को जोड़ने वाला एक छोटा मंच है।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी यात्री और रेल कर्मचारी सुरक्षित हैं और ट्रेन सेवा जल्द से जल्द फिर से शुरू हो जाए। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। एमटीए अधिकारियों ने कहा कि सेवा में व्यवधान शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर चढ़ा दी कार फिर किया यात्रियों पर चाकू से वार, 13 लोग घायल

संबंधित समाचार