बरेली: शहर में ऑटो लिफ्टर गैंग की नजर, बाजार से बाइक लेकर चोर हुए रफूचक्कर 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज। सीबीगंज क्षेत्र में काफी समय से ऑटो लिफ्टर गैंग सक्रिय हैं। यह गैंग कस्बे की लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में भी सक्रिय है, शुक्रवार को लगने वाली बड़ी बाजार से सब्जी लेने आए रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोर लेकर रफूचक्कर हो गए। काफी ढूंढने के बाद भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो थाने में शिकायती पत्र सौंपा गया है।

बता दें, सीबीगंज में रामपुर रोड किनारे शुक्रवार और सोमवार को बड़ी बाजार लगती है। हाइवे किनारे होने की वजह से इन बाजारों में खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटती है, शुक्रवार को बाजार में खरीदारी करने आए रेलवे के रिटायर्ड स्टेशन मास्टर लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मैं अपनी बाइक बाजार के सामने खड़ी करके सब्जी खरीदने गए थे, वापस लौट कर आए तो बाइक गायब थी। 

बाजार वाले दिन पुलिस पिकेट ना होने के चलते इन बाजारों से बाइक चोरी और मोबाइल चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ नहीं पा रही है। इस वजह से मोटरसाइकिल चोरी का सिलसिला जारी है। सूचना पर कस्बा इंचार्ज रत्नेश कुमार ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज आदि देख आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 15 दिन में 2 हजार कोरोना जांच, नहीं मिला कोई संक्रमित

संबंधित समाचार