बाराबंकी : सीएनएस अस्पताल के हॉस्टल में सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटका छात्र
सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। सीएनएस अस्पताल के हॉस्टल में जीएनएम के एक छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
मामला सतरिख थाना क्षेत्र के सतरिख से हरख रोड पर स्थित सीएनएस एवं अरनव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कॉलेज का है। यहाँ मंजेश कुमार 23 वर्ष पुत्र गुजर जिला संतकबीर नगर निवासी छात्र जीएनएम प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौजूदा समय में कॉलेज का मुख्य गेट बंद है और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
बताया जा रहा है कि छात्र इसी सप्ताह घर से आया हुआ था इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है छात्र ने आत्महत्या कर ली है, उसके पास से सुसाइड नोट मिला है जो परिजन के पहुंचने पर दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें -Gyanvapi Breaking : पक्षकार का दावा परिसर में मिले हिंदू देव चित्र, चल रहा सर्वे
