बहराइच : महिला और पुरुष का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के दरगाह और कैसरगंज क्षेत्र में महिला समेत दो लोगों का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दरगाह में ग्रामीण के घर पर कोई मौजूद नहीं था। परिवार के लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं।

दरगाह थाना क्षेत्र के सुसरौली गांव निवासी रामनरेश (55) पुत्र बालकराम के घर पर कोई नहीं था। शनिवार सुबह उसका शव घर में फंदे से लटकता मिला। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार के लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा। उधर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के मरौठी गांव निवासी विद्यावती (45) पत्नी रामदीन की लाश शनिवार को फंदे से लटकता मिला। परिवार के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढें - बहराइच : अग्निकांड मामले में कार्यवाही, उप निरीक्षक और सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार