'फैसले को चुनौती देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करेगी PTI', इमरान खान की गिरफ्तारी पर शाह महमूद कुरैशी का बयान

'फैसले को चुनौती देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करेगी PTI', इमरान खान की गिरफ्तारी पर शाह महमूद कुरैशी का बयान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में खान को सजा सुनाया जाना एवं उन्हें गिरफ्तार किया जाना ‘राजनीति से प्रेरित’ है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस फैसले को चुनौती देगी तथा पूर्व प्रधानमंत्री का बचाव करने के लिए सभी कानूनी उपायों का उपयोग करेगी। 

इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने शनिवार को खान (70) को तोशाखाना मामले में ‘भ्रष्ट तरीकों’ का दोषी पाया तथा उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनायी। उसके शीघ्र बाद उन्हें लाहौर में जमान पार्क में उनके घर से गिरफ्तार किया गया । अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर का यह फैसला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान के लिए एक झटका है। 

तीन महीने में उन्हें दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई उपाध्यक्ष कुरैशी ने खान की दोषसिद्धि और गिरफ्तारी को खारिज कर दिया और कहा कि जिस फैसले की ‘पहले से बड़ी आशंका थी’ वह राज्य प्रायोजित एवं पूर्व निर्धारित था। उन्होंने जियो न्यूज से कहा, ‘‘ मैं अदालत के फैसले को खारिज करता हूं और मानता हूं कि यह राजनीति से प्रेरित और पूर्व सुनियोजित है जिसकी पहले से उम्मीद (आशंका) थी।’’ इस मामले में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान खान ने तोशाखाना से जो उपहार अपने पास रख लिये, उनकी सूचना उन्होंने ‘जान-बूझकर’ छिपायी। 

तोशरखाना में सरकारी अधिकारियों को अन्य देशों से मिलने उपहार रखे जाते हैं। उनपर आरोप है कि इन उपहारों की बिक्री से हुई कमाई को भी उन्होंने प्रकट नहीं किया। कुरैशी ने कहा कि वह मानते हैं कि न्याय की शर्तों को पूरा नहीं किया गया। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ पीटीआई ऊपरी न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाकर इस फैसले को चुनौते देने के अपने अधिकार का उपयोग करेगा। हम सभी कानूनी उपायों से इमरान खान का बचाव करेंगे। हम उनका बचाव करने के लिए सभी कानूनी तरीके अपनायेंगे।’’

ये भी पढ़ें:- Pakistan: तोशाखाना मामले और इमरान खान की गिरफ्तारी के क्या है मायने? जानिए संपूर्ण घटनाक्रम