बरेली: एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 4.53 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज
क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने का दिया झांसा, फर्जी कॉल लेटर भी दिया
बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 4.53 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। एसएसपी के निर्देश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव सैदपुर कुर्मियान निवासी सूरजपाल ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके पिता बाबूराम की मुलाकात बन्नूवाल नगर के गौरव सिंह से कचहरी पर हुई थी। गौरव ने उनके पिता से कहा कि वह एयरफोर्स में क्लर्क के पद इंटरमीडिएट पास लड़के की नौकरी लगवा देगा तो बाबूराम ने सूरजपाल के बेटे की नौकरी की बात की। इस पर गौरव ने 4.50 लाख रुपये बताए। गौरव के कहने पर उनके पिता बाबूराम ने आरोपी को तीन लाख 36 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद कॉल लेटर देने पर गौरव ने 1.50 लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने कई बार उनके पिता और बेटे को दिल्ली के धौलाकुंआ स्थित कार्यालय पर बुलाया। कई महीने तक नौकरी न लगने पर उन्होंने रुपये मांगे तो गौरव रुपये देने से मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। सूरजपाल ने बताया कि उनके फुफेरे भाई से भी उसने नौकरी के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर तीन भाइयों ने की महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
