लखनऊ : डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल हड़प, उच्चका फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । बीबीडी थानाक्षेत्र में आर्डर डिलीवर करने पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से ग्राहक बनकर आए उच्चके ने बातों में उलझाकर दो महंगे मोबाइल हड़प लिए है।

बाराबंकी सतरिख निवासी अतुल सिंह ने बीबीडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह इंस्टाकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। गत 04 अगस्त को कम्पनी से एक पार्सल मिला। जिसमें दो मोबाइल फोन थे। जिन्हे जुग्गौर स्थित मां भगवती इंस्टीट्यूट के पास रहने वाले विजय को देना था।

अतुल पार्सल देने के लिए जुग्गौर पहुंचे। अतुल ने विजय को फोन मिलाकर बुलाया। इंस्टीट्यूट के पास पहुंचे युवक ने खुद को विजय बताकर पार्सल खोल कर चेक करने की बात कही। जबतक विजय पार्सल चेक कर रहा था, अतुल समीप के एक अन्य घर में डिलीवरी करने चला गया।

वापस लौटा तो विजय पार्सल लेकर फरार हो चुका था। उसका नंबर भी बंद जाने लगा। अतुल के मुताबिक गायब हुए मोबाइल हैंडसेट की कीमत 35 हजार के करीब है। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सीबीआई अफसर बता महिला से हड़पे 1.31 लाख रुपये

संबंधित समाचार