अभिषेक बनर्जी ने ईडी पर कसा तंज, कहा- सच की होगी जीत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा, सच्चाई शक्तिशाली है और विजय होगी। बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद बनर्जी ने ट्विटर पर कहा,“प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रैंकों पर अयोग्य और अक्षम लोगों को देखना वास्तव में निराशाजनक है जिनके पास सप्ताह में दो बार अपने राजनीतिक संरक्षकों की सेवा में मीडिया में मनगढ़ंत कहानियां प्रसारित करने की अद्वितीय प्रतिभा है।” 

उन्होंने कहा,“अफसोस की बात है कि अपने जांच प्रयासों में वर्षों और करदाताओं के पैसे का निवेश करने के बावजूद वे लगातार अदालत के सामने ठोस सबूत पेश करने में विफल रहते हैं जिससे देश की सेवा करने की उनकी जिम्मेदारी की स्पष्ट रूप से उपेक्षा होती है।” 

उन्होंने कहा,“ न तो ईडी और न ही मीडिया प्रकाशनों में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की तरह ही मुझ पर या मेरी पत्नी पर स्पष्ट रूप से आरोप लगाने का आत्मविश्वास, साहस या दृढ़ विश्वास है।” बनर्जी ने दोहराया,“कोई भी इन दुर्भाग्यपूर्ण और निराश लोगों के प्रति सहानुभूति महसूस करने के अलावा कोई मदद नहीं कर सकता है। ये हमारे लिए आश्चर्य की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ते हैं कि ईडी की सजा दिलाने की दर महज 0.5 प्रतिशत क्यों है।” 

ये भी पढे़ं- विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- देश कह रहा है भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण...

 

संबंधित समाचार