सहारनपुर: टूटकर गिरा पेड़, चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, तीन अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर रेलवे स्टेशन के परिसर में शनिदेव मंदिर के पीछे पुराना पीपल का पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर 12 वर्षीय एक बच्चे की ही मौत हो गई एवं तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रविवार देर शाम यहां रेलवे स्टेशन के परिसर में शनि मन्दिर के पीछे पुराना पीपल का पेड़ तेज हवाओं के कारण अचानक टूटकर गिर पडा जिसकी चपेट में चार लोग आ गये। 

उनके अनुसार यह विशाल पेड़ वहां खड़ी एक कार के ऊपर भी जा गिरा जिसके वजन से कार के टायर भी फट गये। मांगलिक ने बताया कि पेड़ के नीचे बच्चे सहित चार लोग दब गये और घायल हो गये। उनके अनुसार इस हादसे में किशोर सुहान नामक इस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायलों को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है । उन्होंने बताया कि मूल रूप से सुहान हरिद्वार का रहने वाला था, जो यहां भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।  

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: काशीराम कॉलोनी से हुई टीकाकरण अभियान का शुरुआत

संबंधित समाचार