प्रयागराज : 28 साल बाद बनी सड़क की पुलिया बही, रास्ता बंद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । क्षेत्र के ओठगी तरहार पुलिया से बघला गांव तक अट्ठाइस साल बाद बनने वाली सड़क की पुलिया पहली बारिश में ही बह गयी। इससे आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीणों का अरोप है की ठेकेदार ने पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती थी, इसलिये पहली बारिश में ही पुलिया बह गयी।

लालापुर पावर हाउस होते हुए बघला गांव तक लगभग छः किलोमीटर तक एक वर्ष पूर्व लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था। परन्तु ठेकेदार ने बनाई जा रही सड़क को अधूरा छोड़ दिया था। ग्रामीणों की मानें तो लालापुर पावर हाउस के पास पुलिया बनायी जानी थी। परन्तु पुलिया निर्माण में गिट्टी व मिट्टी डाल कर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया, जो पूरी तरह से बरसात होने से बह गई।

इससे सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पुलिया ध्वस्त होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। लालापुर के शिवेंद्र पांडेय, गोइसरा के अतुल तिवारी डब्लू, संजयधर द्विवेदी, राकेश, भानूमणि त्रिपाठी, लल्ला महराज, मोहित मिश्र, दीपक पांडेय ने उपजिलाधिकारी बारा से शिकायत कर करवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : आजमगढ़ चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल मामले में कल बंद रहेगें निजी विद्यालय

संबंधित समाचार