अयोध्या : आजमगढ़ चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल मामले में कल बंद रहेगें निजी विद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में बीते सोमवार को छात्रा श्रेया तिवारी की तीसरी मंजिल से गिर कर हुई मौत मामले में प्रिसिंपल व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को जिले के सभी सीबीएसई और अन्य निजी विद्यालय बंद रहेगें।

अयोध्या प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री डाॅ. सीपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी स्कूलों को पहले ही बंदी को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश व्यापी बंदी है। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को मंगलवार बंदी की सूचना भी दे दी है।

महामंत्री ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के अतिरिक्त जूनियर हाईस्कूल स्तर तक के अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय भी इसमें स्वेच्छा से शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रबंधकों की बैठक पहले ही हो चुकी है और प्रदेश संगठन की ओर से आगे जो फैसला होगा उसके तहत कार्यक्रम होगा। स्कूल बंदी के जरिए प्रिसिंपल और शिक्षक की गिरफ्तारी का विरोध और उनकी रिहाई तथा निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक मेमोरेंडम जिला एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश भर की सभी प्राइवेट स्कूलों की एसोसिएशनों से समन्वय किया गया है। बता दें कि जिले भर में 50 से अधिक सीबीएसई स्कूल हैं। जिले के अन्य निजी स्कूलों के साथ आ जाने से संख्या बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : दर्शन-पूजन के लिए कीचड़ से होकर जाने को मजबूर हैं श्रद्धालु

संबंधित समाचार