बरेली: डोहरा रोड पर सीवर खोदाई में सीएनजी पाइप लाइन का अड़ंगा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डोहरा मोड़ पर खोदाई शुरू कराने के बाद रोकना पड़ा काम

बरेली, अमृत विचार। डोहरा रोड पर सीवर लाइन खोदाई के काम में सीएनजी पाइप लाइन का रोड़ा अटक गया है क्योंकि जहां सीवर लाइन बिछाई जानी है वहीं सीएनजी पाइप लाइन है। इस कारण सोमवार देर शाम काम रोक दिया गया।

सोमवर सुबह सीयूजीएल और जल निगम के अफसरों के बीच वार्ता हुई। जल निगम के अफसरों ने कहा कि सीवर लाइन के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए सीएनजी लाइन को शिफ्ट किया जाए। नई समस्या सामने आने के बाद यह तय हो गया कि इस इलाके में सनराइज, सुपर सिटी, कुसुमनगर, शिवाजी नगर समेत 6-7 कॉलोनियों के लोगों को आवागमन में तीन से चार महीने तक दिक्कत झेलनी पड़ेगी।

नमामि परियोजना के तहत डोहरा रोड से सुपरसिटी कॉलोनी होते हुए हरूनगला एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक सीवर लाइन बिछाई जानी है। एसटीपी में रामगंगा नदी में गिरने वाले 13 नालों का पानी साफ होगा। धौरेरा माफी से सुरेश शर्मा नगर तक काम पूरा हो चुका है। अब डोहरा मोड से आगे काम होना है। जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार ने बताया कि सीवर लाइन की खोदाई के लिए किसी और रास्ते का विकल्प नहीं होने पर काम रोक दिया गया है। सीयूजीएल के अफसरों ने पाइप लाइन शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया है।

तय समय पर काम पूरा होना मुश्किल
पीलीभीत रोड पर सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क बारिश के बाद अक्तूबर में बनवाने की बात कही जा रही है मगर बार-बार आ रही अड़चनों को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि यह काम निर्धारित समय 2024 तक पूरा होना मुश्किल है। ऐसा ही रहा तो कई महीनों तक इस इलाके के लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार