सीतापुर: लर्निंग लैब के रूप में विकसित होंगे 18 आंगनबाड़ी केंद्र
अमृत विचार, सीतापुर। नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था को वृहद स्तर पर ले जाने के लिए शासन ने योजना बनाई है। इसके लिए सीतापुर में प्रत्येक ब्लाक में एक - एक आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें पेयजल, शौचालय ब्लेड बोर्ड आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। इन केंद्रों पर तीन चार साल के बच्चों को रंगों की जानकारी के साथ पेड़ पौधे फूल आदि की जानकारी के साथ अक्षर का ज्ञान कराया जाएगा।
डीपीओ मनोज कुमार ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र में लर्निंग लैब को 18 मानकों के साथ विकसित किया जाएगा। इसमें स्वच्छ पेयजल, ओवरहेड टैंक के साथ नल जल आपूर्ति, शौचालय एवं मूत्रालय में नल जल आपूर्ति, क्रियाशील बाल मैत्रिक शौचालय, क्रियाशील महिला शौचालय, क्रियाशील बाल मैत्रिक मूत्रालय, शौचालय में टाइल लगाना, आंगनबाड़ी केंद्र के फर्श का टाइलीकरण, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, कक्षा कक्ष में उचित ऊंचाई के साथ ब्लैक या ग्रीन बोर्ड, केंद्र पर रंगाई पुताई और चित्रकारी, दिव्यांग लाभार्थियो के लिए रेलिंग युक्त रैंप, विद्युत संयोजन एवं आपूर्ति, सुरक्षित वायरिंग के साथ लाइट पंखे, फर्नीचर, गेट के साथ बाउंड्रीवाल के अलावा रसोई में सिंक के साथ नल-जल की व्यवस्था हैंड वॉशिंग साथ सभी मानक पूरे किए जाएंगे।यह कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करने के शासन की ओर निर्देश दिए गए हैं।
यह आंगनबाड़ी केंद्र चयनित हुए
ब्लाक कसमंडा के ज्योति शाहलम पुर सिधौली में बाड़ी बिसवां में सिरसा सरैया बेहटा में पिन्डुरिया हरगांव में सरैया राह महोली में सुदामा जलालपुर गोदलामऊ में सरवा मिश्रिख में अटवा 3 मछरेहटा में मिर्जापुर दक्षिणी सकरन में रुट्टपुर परसेंडी में भुडकुडी पिसावा में पाताबोझ शहर से फत्तनसराय॑ खैराबाद में आकोइया 1 पहला में रसूलपुर महमूदाबाद में सेमरा 1 रामपुर मथुरा में मदेसर एलिया में रामपुर भूडा लहर पुर में डि॑गुरापुर और ब्लाक रेउसा में जगदीश पुर हजरिया 1 आंगनबाड़ी केंद्र को चयनित किया गया है। डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चयनित आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब के रूप में विकसित करने की योजना है। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास हो सकेगा। इनमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हाेंगी।
यह भी पढ़ें:-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील करने के अनुरोध वाली याचिका हाईकोर्ट में खारिज
