गोंडा: हिरासत से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
गोंडा/अमृत विचार। नगर कोतवाली पुलिस की हिरासत से फरार हुआ आरोपी सोमवार की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे घायल हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत के रहने वाला मनीष तिवारी को नगर कोतवाली पुलिस बीते 30 जुलाई को बाइक चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लायी थी। आरोपी मनीष चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। कोतवाली से आरोपी के फरार होने की सूचना पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया था।
आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम के साथ 8 टीमों को लगाया था। 7/8 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोंडा उतरौला मार्ग पर सोनी गुमटी के पास मौजूद है। इस पर नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में मनीष के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल मनीष को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लापरवाही पर निलंबित हो चुके हैं दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी
पुलिस हिरासत से आरोपी मनीष के फरार होने के मामले में दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया था। दरअसल पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने की घटना को एसपी अंकित मित्तल ने गंभीरता से लिया था और मामले की जांच सीओ को सौंपकर रिपोर्ट मांगी थी। सीओ की जांच में सोनी गुमटी चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, हेड कास्टेबल हौसला प्रसाद, महिला आरक्षी कृति मिश्रा, आरक्षी दिनेश कुमार व आरक्षी रोहित कुमार की लापरवाही सामने आई थी। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने सभी को निलंबित कर दिया था।
30 जुलाई को बाइक चोरी का आरोपी मनीष पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिये 8 टीमें लगायी गयी थीं। 7/8 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी सोनी गुमटी के समीप विवेकानंद अस्पताल से निकलने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान मनीष को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है ...,अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक।
यह भी पढ़ें:-UP Assembly Monsoon Session: अच्छा लगा आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है, सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज
