UP Assembly Monsoon Session: अच्छा लगा आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है, सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री और मंत्री विभन्न सदस्यों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं। बता दें सोमवार को यानी सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में जमकर बवाल काटा था।

बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर नेती सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि समाजवादियों की सोच कुछ तो प्रोग्रेस हुई

सत्र के दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार कई विधेयकों को पारित कराएगी। मानसून सदन के पल-पल के अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग पर मिलेंगे।

इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद दंगे की फाइल सदन में पेश किए जाने के मुद्दे पर कहा- "यह रिपोर्ट छिपाई गई और इसे पेश किए जाने की जरूरत है। इससे नागरिकों को मुरादाबाद दंगों की सच्चाई जानने में मदद मिलेगी... हर किसी को इस रिपोर्ट का स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि दंगा कौन करता है, कौन इसका समर्थन करता है और कौन इसके खिलाफ लड़ता है।"

यह भी पढ़ें:-हरदोई में रिश्ते का कत्ल: भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट, पिता भी जख्मी

संबंधित समाचार