मेरी माटी, मेरा देश अभियान : CM योगी ने काकोरी एक्शन कांड के वीरों को किया नमन, कहा - तिरंगा हमारी शान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी एक्शन कांड की 98वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बुधवार को काकोरी में वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपनी माटी का वंदन करने और वीरों को याद करने की बात कही। इस मौके पर सीएम ने लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने को भी कहा। सीएम योगी ने कहा कि तिरंगा हर भारतवासी की शान का प्रतीक है। 

सीएम योगी ने काकोरी एक्शन कांड के नायकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी त्रासदी झेलकर ये आजादी पाई है। इसके लिए राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का निर्वहन देश प्रेम की भावना के साथ करना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि देश को विभाजित करने वाली शक्तियां लगातार काम कर रही हैं। इसलिए हमें राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर भारत की विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने सभी से एक भारत -श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेने की बात कही।     

सीएम योगी ने इस मौके पर काकोरी में 75 वृक्षों की वाटिका भी लगाई। सीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमने संकल्प लिया है कि देश के किसी भी नागरिक के साथ किसी भी आधार पर भेदभाव ना होने पाए। देश में अर्थव्यवस्था को लगातार गति देने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए। शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्यन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपनी दायित्व को ईमानदारी से निभाना होगा।  


ये भी पढ़ें -BJP पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा - PDA को शूद्र समझती है सरकार

संबंधित समाचार