लोकसभा में अमित शाह बोले- मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा इस अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य केवल भ्रांति पैदा करना है, यह जनता की इच्छाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता।

वहीं उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश में घूमा हूं, कहीं भी सरकार के खिलाफ अविश्वास की हल्की झलक भी नहीं दिखी। मैं इस सदन के माध्यम से पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद किसी एक नेता में जनता ने सबसे अधिक विश्वास दिखाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं। साथ ही अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है। 

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की अंतरिम राहत 26 सितंबर तक बढ़ाई

 

संबंधित समाचार