तलाठी के 4,600 पदों के लिए 10.53 लाख हुए आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सेलरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुणे। महाराष्ट्र में ‘तलाठी’ के 4,600 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल हैं। भू-लेखा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तलाठी, राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है जिसका काम भूमि राजस्व की मांग और संग्रह का रिकॉर्ड रखना, सरकार द्वारा निर्धारित अन्य ग्राम प्रपत्रों से संबंधित गांव के खातों को बनाए रखना और फसलों व सीमा चिह्नों का निरीक्षण करना तथा कृषि आंकड़े तैयार करना है। तलाठी ‘सी’ श्रेणी कर्मचारी हैं, जिन्हें 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के वेतनमान में मासिक वेतन मिलता है।

राज्य परीक्षाओं के समन्वयक एंव भू लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद रायाते ने कहा कि तलाठी की 4,600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच तीन पालियों में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर होगी।’’

कोई भी स्नातक नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। रायते ने कहा कि इंजीनियर, एमबीए और पीएचडी धारकों के अलावा बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे चिकित्सा डिग्री धारक उम्मीदवारों से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: वायुसेना ने पांच को किया एयरलिफ्ट, खाई में फंसे व्यक्ति का सफल रेस्क्यू