मुरादाबाद: फर्जी फर्म बनाकर 2.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में चार के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जालसाजी: पति-पत्नी व अन्य कर्मी पगार लेते रहे और कंपनी से धोखा भी करते रहे, पकड़ में आए तो कंपनी मालिक ने थाने में लिखाया नामजद केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। कंपनी में रोजगार पाकर उसी के विरुद्ध धोखाधड़ी और रुपये ठगने के आरोप में फैक्ट्री मालिक ने पति-पत्नी समेत चार के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें राजीव कश्यप व उनकी पत्नी निधि कश्यप, ब्रजेश व रामपुर ज्वाला नगर करन विहार के अनूप कुमार हैं। राजीव व निधि टीडीआई सिटी के पास आकाश मेघदूत में फ्लैट नंबर-404 के रहने वाले हैं। इन लोगों पर कंपनी में कार्यरत होने के बावजूद ऑफिस की ई-मेल आइडी का दुरुपयोग कर दूसरी फर्म बनाने और गलत तरीके रुपये कमाने के आरोप हैं।

रिषक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी फैक्ट्री एवं कंपनी हरथला इंडस्ट्रियल क्षेत्र में क्वालिटी फ्लेर्वस एक्सपोर्ट के नाम से है। कंपनी में वह 30-35 वर्षों से पिपरमेंट के विभिन्न स्वरूपों का निर्माण कर विदेशों में निर्यात करते हैं और भारत की कुछ बड़ी कंपनियों में भी सप्लाई देते हैं। उनकी इस कंपनी में राजीव कश्यप और उनकी पत्नी निधि कश्यप काम कर रहे हैं। राजीव कश्यप 24,000 और इनकी पत्नी को 16,000 रुपये प्रति माह मानदेय देते हैं। राजीव रिषक गुप्ता की कंपनी में 25 वर्षों से विक्रय प्रबंधक एवं फैक्ट्री मैनेजर के रूप में कार्यरत थे और ब्रजेश कुमार एकाउंटेंट का काम देखते हैं। 

राजीव कश्यप पुराने कर्मचारी होने के नाते रिषक गुप्ता और उनके परिवार वालों के विश्वास पात्र थे। रिषक का कहना है कि लंबे समय तक विदेश में पढ़ाई करने के बाद अब वह कंपनी का काम देख रहे हैं। रिषक ने बताया कि उन्हें पता चला है कि पिछले एक साल से उनकी फर्म की बिक्री लगातार गिर रही है। बैंक खातों में धनराशि भी कम होती जा रही है। 

रिषक गुप्ता ने आरोप ये भी लगाया है कि जालसाज उनकी मां बीना गुप्ता के भी कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर दुरुपयोग कर रहे हैं। रिषक ने कहा है कि उनको जानकारी मिली है कि इन आरोपियों ने उनकी फर्म से और उन्हीं के ग्राहकों को 2 करोड़ 14 लाख 96,592 रुपये के माल की बिक्री कर आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है। रिषक का कहना है कि आरोपी उनके साथ धोखाधड़ी करते रहे और कंपनी में काम करने की एवज में उनसे हर महीने का मानदेय भी लेते रहे। अभी पिछले महीने जुलाई का मानदेय (24 हजार रुपये) भी राजीव कश्यप व उनकी पत्नी निधि को 16,000 रुपये चेक के जरिए भुगतान किया है।

जालसाजों ने कान्हा केमिकल्स के नाम बनाई कथित कंपनी
रिषक के पिता राजीव कुमार गुप्ता एक साल से फैक्ट्री में सक्रिय नहीं हैं, वह बीमार हैं। रिषक भी अक्सर बाहर ही रहते हैं। इसी का लाभ उठाकर फैक्ट्री प्रबंधक राजीव कश्यप ने कंपनी से धोखाधड़ी करने की नीयत से पत्नी निधि कश्यप, एकाउंटेंट ब्रजेश कुमार और फ्रीलांसर कर्मी अनूप कुमार से मिलकर दूसरी कंपनी कान्हा केमिकल्स के नाम से बना ली। रिषक का कहना है कि इन आरोपियों ने उनकी ही कंपनी में कार्यरत रहकर ऑफिस की मेल आइडी से ही उनके ग्राहकों से धोखाधड़ी कर खुद का कारोबार शुरू कर दिया है। यही नहीं, रिषक के विदेशों में बड़े ग्राहकों को भी मेल भेजकर जालसाजों ने अपनी बनाई कंपनी के जानकारी देनी शुरू कर दी है। मेल पर जालसाज ग्राहकों को दूसरी कंपनी के प्रति भरोसा देने को मैसेज कर रहे हैं कि उनकी पुरानी कंपनी की मशीनें आदि खराब हो गई थीं और कैमिकल्स की क्वालिटी भी खराब आने लगी थी इसलिए रामपुर में स्थापित हुई इस नई फैक्ट्री में क्वालिटीयुक्त माल तैयार हो रहा है।

एकाउंटेंट ने भी की धोखाधड़ी
रिषक का कहना है कि उन्होंने कंपनी के एकाउंटेंट ब्रजेश के बैंक खाते को जांचा तो पाया कि इसने भी धोखाधड़ी कर अपने बैंक खाते में 13 अक्टूबर 2022 को 20,162 रुपये, 24 नवंबर 2022 को 22,478 रुपये, 28 फरवरी 2023 को 7 लाख रुपये, 10 मई को 5.50 लाख रुपये राजीव कश्यप की कथित फर्म से अपने खाते में रिषक को धोखा देकर प्राप्त किए हैं। रिषक ने बताया कि अनूप कुमार उनका पूर्णकालिक कर्मी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: साढ़ू ने छह लाख की सुपारी देकर कराई बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार