सुलतानपुर : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बही देशभक्ति की बयार
अमृत विचार, सुलतानपुर । बुधवार को शहर से लेकर गांव तक देश भक्ति की बयार बही। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान मंगलवार को सभी गांवों, नगर पंचायतों, नगर पालिका और विकास खण्डों में चलाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट का लोकार्पण, अमृत कलश के लिए मिट्टी का संग्रह किया गया एवं पंचप्रण की शपथ ली गई। माटी गीत गायन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
शहर में नगर पालिका परिषद की ओर से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित किया गया। शुभारम्भ चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल व ईओ श्यामेन्द्र मोहन ने किया। नगर पालिका चेयरमैन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। साहित्यकार राज खन्ना ने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन प्रसंग की चर्चा की।
सेनानी बाबा रामलाल मिश्र, सुंदर लाल गुप्त, संगम लाल, बाबू गनपत सहाय, देवकलीदीन शर्मा, सावित्री देवी बाजपेयी, गुरू प्रसाद सिंह, विद्याधर बाजपेयी के योगदान पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, समाजसेवी करतार केशव यादव, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह व अन्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।
केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा माटी गीत प्रस्तुत किया गया। संचालन प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। मौके पर डीपीएम साधना सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं, विकासखण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम सभा देवाढ़ के पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर सचिव महेंद्र यादव, ग्राम प्रधान राम रूप, ग्राम प्रधान शाहपुर बृजलाल पाल और पंचायत सहायिका देबाढ़ नीतू देवी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर एवं बीएसए ने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
