सुलतानपुर : ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर एवं बीएसए ने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
अमृत विचार, सुलतानपुर । विकासखंड के दुबेपुर के प्राथमिक विद्यालय सरैया पूरे साऊं पूर्व में बने जर्जर भवन के स्थान पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर शिल्पा सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के एवं शिलापट्ट के अनावरण के साथ प्रारम्भ हुआ।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। विद्यालयों में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा पूरा सहयोग देती रहूंगी। बच्चों को यूनिफॉर्म जूता, मोजा, स्वेटर बैग की धनराशि अभिभावकों के खाते में विभाग द्वारा भेज दी गई है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से यूनिफॉर्म में व्यवस्थित करके विद्यालय भेजें।
बीएसए ने कहा नन्हे मुन्ने अबोध बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारा प्रथम नैतिक दायित्व है। यही बच्चे आगे राजनेता, आईएएस, पीसीएस डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनते हैं। अतिथियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। शासन की मंशानुसार निपुण लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास चल रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को बुके व बैज लगाकर सम्मानित किया।
बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत एवं मेरा माटी मेरा देश का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पूर्व बीआरसी बजरंग यादव, एसआरजी सुनील सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ दूबेपुर अध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री शमीम अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जूनियर हाईस्कूल संघ अध्यक्ष राजीव मिश्रा, नोडल शिक्षक संकुल आरिफ, प्रदीप, फिरोज, राजनाथ, अवधेश, सुजीत सिंह, सरफराज एआरपी गरिमा, आलोक, आरपी सिंह, भास्कर पांडेय आदि रहे। संचालन सर्वेश सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : किशोरी के अपहरण व दुराचार के दोषी को सात साल की कैद
