बाराबंकी : बनीकोडर ब्लॉक कार्यालय बना शराबियों का अड्डा
अमृत विचार, बाराबंकी । ब्लॉक बनी कोडर ब्लाक कार्यालय अराजकता के गिरफ्त में है। शाम ढलते ही यहां शराब पार्टी शुरू हो जाती है। देर रात तक कार्यालय के अंदर और बाहर जाम छलकते रहते हैं। आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी उपलब्ध ही नहीं होते। जिससे क्षेत्रवासियों को जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लॉक में अराजकता इतनी फैल गई है कि बुधवार को कुछ लोगों को शराब पीते हुए पाया गया। यह शराब पार्टी ब्लॉक में लगे पानी के आरओ के पास चल रही थी। विरोध करने पर टीए की पिटाई कर दी गई। इसकी लिखित तहरीर कोतवाली रामसनेहीघाट में दी गई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि ब्लॉक बनीकोडर बना विकास की जगह शराब अड्डा, जहां पर आरओ लगा हुआ है वहीं कुछ नशेड़ी टाइप के लोग एकत्रित होकर शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। जिससे आए दिन जनता के बीच नोकझोंक चला करती है, आए हुए पीड़ितों की समस्या का निदान भी नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें - कानपुर : एचटी लाइन की चपेट में आईं बेटियां, बचाने गई मां भी झुलसी
