‘प्लक’ की ब्रांड एंबेसडर बनीं करीना कपूर, को-फाउंडर प्रतीक गुप्ता ने कहा- Pluck फैमिली में उनका हार्दिक स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को भारत की लीडिंग लाइफस्टाइल-संबंधी फ्रेश फ्रूट्स एवं वेजिटेबल्स ब्रांड ‘प्लक’ ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। करीना कपूर खान ने कहा, मैं एक इन्वेस्टर और ब्रांड एंबेसडर के रूप में ‘प्लक’ से जुड़कर बेहद खुश हूं। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो अपने ग्राहकों को सेफ और हाई-क्वालिटी फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहता है। एक मां के रूप में मेरे लिए फूड की क्वालिटी बहुत जरूरी है। मुझे ‘प्लक’ के इस बेमिसाल सफर और पूरे भारत के ग्राहकों को सही खाने में मदद करने की इसकी प्रतिबद्धता का हिस्सा बनने का इंतजार है।

‘प्लक’ के सीईओ एवं को-फाउंडर प्रतीक गुप्ता ने कहा, अपने 1000 से ज्यादा किसानों के नेटवर्क के साथ हम भारतीय परिवारों और घरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देशभर में सेवाएं देने वाला एक फ्रेश फूड ब्रांड बनना चाहते हैं। ‘प्लक’ के साथ करीना कपूर खान की पार्टनरशिप हमें हमारे लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ाएगी। हम प्लक फैमिली में उनका हार्दिक स्वागत करते हैं।

मिस्टर इंडिया और नो एंट्री का सीक्वल बनाएंगे बोनी कपूर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया और नो एंट्री का सीक्वल जरूर बनाएंगे। बोनी कपूर ने वर्ष 1987 में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी को लेकर सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया बनाई थी। शेखर कपूर के निर्देशन में बनी मिस्टर इंडिया सुपरहिट साबित हुई थी।  वहीं बोनी कपूर ने वर्ष 2005 में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान जैसे सितरों के साथ नो इंट्री बनाई। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी नो इंट्री सुपरहिट हुई। काफी समय से फिल्म मिस्टर इंडिया और नो एंट्री जैसी फिल्म का सीक्वल बनने की चर्चा हो रही है लेकिन बात नहीं बन सकी है। बोनी कपूर का कहना है कि वह मिस्टर इंडिया और नो एंट्री का सीक्वल जरूर बनायेंगे। 

ये भी पढ़ें : फिल्म कुशी का ट्रेलर रिलीज, प्यार और परिवार के ड्रामे से भरपूर है विजय और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म

संबंधित समाचार