भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेगें : डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । कलेक्ट्रेट सभागर में डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मेरी माटी, मेरा देश अभियान पंच प्रण के तहत शपथ दिलाई।

डीएम ने शपथ लिया कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेगें, और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। भारत की एकता को सुदृण करेगें, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पंचायती राज विभाग में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, कृषि विभाग में उप कृषि निदेशक द्वारा, खाद्य एवं रसद में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा, समाज कल्याण में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा, सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी के साथ ही समस्त कार्यालयों, समस्त तहसीलों, विकास खंडों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को एवं स्कूलों में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : सब्जी विक्रेता पर बहनोई ने किया चाकू से जानलेवा हमला, भर्ती

संबंधित समाचार