किच्छा: पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस बुधवार को थाना अंतर्गत ग्राम निवासी एक महिला ने वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी शरीफ उर्फ अन्नी पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉस्को एक्ट सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि उप निरीक्षक दीपा अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी धर्मवीर सिंह एवं महेंद्र सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी शरीफ को थाना अंतर्गत सिरौली कला फारुख गोटिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा आरोपी दुराचारी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajnikant Jailer: जेलर को मां गंगा का आशीर्वाद दिलाने उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत 

 

संबंधित समाचार