रामगढ़: लेटीबुंगा से धानाचूली तक 14 अगस्त को होगी तिरंगा यात्रा मैराथन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामगढ़, अमृत विचार। भीमताल विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगढ़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी व वर्तमान रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी के सहयोग से 14 अगस्त को एक दौड़ तिरंगे के सम्मान में, तिरंगा यात्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजक लाखन सिंह नेगी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को लेटीबुंगा से धानाचूली तक 12 किमी की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल भीमताल विधानसभा के 16 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। महिला व पुरुष वर्ग में  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 11 हजार, 5100 व 2100 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। प्रथम 10 स्थान पर आने वाले धावकों को भी 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-08-10 at 06.40.18

संबंधित समाचार