UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के 20 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की ओर से साल 2024 में होने वाली 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 20 अगस्त तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। संस्थागत और व्यक्तिगत दोनों अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को वेबसाइट पर ऑनलाइन विलंब शुल्क के साथ अपलोड कर सकेंगे।

वहीं शैक्षिक सत्र 2023-24 और परीक्षा वर्ष 2025 के कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण 25 अगस्त तक हो सकेगा। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शैक्षणिक विवरणों के साथ कर सकते हैं। 

इसके साथ ही यूपी बोर्ड सचिव ने सभी जिलों को डीआईओएस को भी निर्देश दिया है। सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं जिससे उन्हें परीक्षा से वंचित ना होना पड़े। ये जानकरी भी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल की ओर से दी गई है।

ये भी पढ़ें - मानसून सत्र: जब पक्षपात के आरोप से आहत कुर्सी छोड़ चले गए सदन से सतीश महाना, जानें मामला   

संबंधित समाचार