फिल्‍म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को 6 महीने की जेल की सजा, 5,000 रुपये का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। फिल्‍म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जया प्रदा को चेन्नई की एक अदालत ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। वहीं चेन्नई के रायपेटा में उनके स्वामित्व वाले एक मूवी थिएटर के कर्मचारियों ने दायर याचिका के संबंध में उन पर 5,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 

बता दें सिनेमा हॉल को चेन्नई के राम कुमार और राजा बाबू चलाते हैं। समस्या तब शुरू हुई जब प्रबंधन थिएटर कर्मचारियों के ईएसआई का भुगतान करने में विफल रहा और उन्होंने अदालत का रुख किया। बाद में एक्ट्रेस ने स्टाफ को पूरी रकम देने का वादा किया और कोर्ट से केस खारिज करने की अपील की। हालांकि, लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने उनकी अपील पर आपत्ति जताई, जिसके बाद जया प्रदा और इस मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई। साथ ही हर एक पर 5,000 रुपए का जुर्माना भी डाला गया है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सर्विस बिल बना कानून, राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद सरकार की अधिसूचना जारी 

 

 

संबंधित समाचार