अयोध्या: 33 सेंटीमीटर घटा जलस्तर, 60 फीसदी बढ़ी दुश्वारियां, 35 गांवों में अब फैल रही बीमारियां
अयोध्या,अमृत विचार। शनिवार को सरयू नदी का जलस्तर घटने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को जहां जलस्तर 93.030 था वहीं शनिवार को 33 सेंटीमीटर घट कर 92.970 पर पहुंच गया है। वहीं बाढ़ के दाखिले के बाद प्रभावित गांवों में पहले की अपेक्षा साठ फीसदी दुश्वारियां बढ़ गईं हैं।
बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है तो बाढ़ के पानी से जलमग्न 800 एकड़ से अधिक फसलें बर्बाद हो रहीं हैं। बाढ़ कंट्रोल रूम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य लगातार चल रहा। बताया गया कि गांवों में प्रवेश कर गए पानी को निकलने में सप्ताह भर का समय लगेगा।
तीन दिनों तक तीन तहसीलों के 35 से अधिक गांवों में बाढ़ का हाहाकार मचाने के बाद सरयू नदी घटने लगी है लेकिन दुश्वारियों का सैलाब बरकरार है। गांवों से पलायन अभी भी जारी है और प्रभावितों को राहत केंद्रों के खुलने का इंतजार है। सदर तहसील के 20, रुदौली के 13 और सोहावल के 2 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
शुक्रवार को सरयू नदी का जलस्तर घटने के बाद भी अभी सामान्य स्थिति नहीं बन सकी है। बताया जाता है कि प्रभावित क्षेत्रों में तमाम बीमारियां पैर पसार रही हैं। आपदा प्रबंधन के राज बहादुर ने बताया कि लगातार मानीटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य को प्रभावित गांवों में कैम्प के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें -गाजीपुर में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, विवाद के बाद फावड़े से किये ताबड़तोड़ वार
