अयोध्या: झूला मेला को लेकर 6 जोन 22 सेक्टर में बनाया गया सुरक्षा प्लान
अयोध्या, अमृत विचार। इस बार 19 अगस्त को मणि पर्वत पर लगने वाले झूलनोत्सव मेले में शामिल होने के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। शनिवार को आईजी व एसएसपी ने मणि पर्वत मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया है और पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
सावन शुक्ल पक्ष तृतीया से सावन झूला मेला की शुरुआत हो जाएगी। अयोध्या के मणि पर्वत पर बड़े धूम धाम से झूलनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन अयोध्या के सभी मठ मंदिरों से भगवान के विग्रह को झूला झुलाने के लिए बाजे गाजे के साथ साधु संत मणि पर्वत पर पहुंचते हैं। भगवान को झूला झुलाते हुए भक्त भी नाचते गाते हैं।
मणिपर्वत के मेले से ही रामनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार हो जाएगी और 15 दिन तक भगवान राम की नगरी में श्रद्धा अपने शबाब पर रहेगी। दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भगवान के झूलन स्वरूप का दर्शन करेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आने-जाने के मार्ग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। इस दरमियान मणि पर्वत मेले को लेकर सुरक्षा का मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन 22 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय और लखनऊ पुलिस जोन से सुरक्षा बल मंगाये गए हैं। स्नान घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी, जिसमें एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ बाढ़ राहत पीएसी काम करेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : लापता शिक्षक का 10 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सीओ से मिला शिक्षक संघ
