दिनेशपुर: लापता नाबालिक छात्रा का 21 दिन बाद भी सुराग नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दिनेशपुर, अमृत विचार। नगर से लापता 10वीं की छात्रा का 21 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने शनिवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंप पुत्री का शीघ्र पता लगाने की मांग की है।

छात्रों के परिजनों ने 26 जुलाई को थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री 22 जुलाई को घर से बिन बताए कहीं चली गई है। रिश्तेदारों व आसपास ढूंढने के बाद उसका पता न चलने पर उन्होंने 26 जुलाई को थाने में तहरीर दी। परिजनों ने अपने ही वार्ड के एक युवक पर उनकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

आरोप लगाया कि पुलिस उनकी पुत्री को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की विवेचना एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं। छात्रा का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। 

संबंधित समाचार