बस्ती में बोले मंत्री डॉ.संजय निषाद, कहा- जातिगत जनगणना के हम भी पक्षधर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बस्ती, अमृत विचार। जातिगत जनगणना होनी चाहिए इसके हम भी पक्षधर है, लेकिन इस समय जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाना जरूरी नहीं है। यह कहना है प्रदेश सरकार के कैबिनट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का। वह रविवार को जिले में स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

मतस्य विभाग के मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि सपा 30 साल सत्ता में रही और मलाई काटी, लेकिन सत्ता में रहते हुये कभी जातिगत जनगणना की मांग नहीं की। इतना ही नहीं सपा ने दो बार केंद्र सरकार को भी समर्थन दिया। यह समर्थन सपा ने साल 2004 और 2009 में कांग्रेस को दिया था, उस समय भी जातिगत जनगणना की मांग नहीं की थी। अब जब सत्ता से बाहर हैं तो जातिगत जनगणना का मुद्दा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निषाद पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : महिला का हाल जानने पत्नी संग अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, सड़क पर प्रसव मामले में दिये जांच के आदेश

संबंधित समाचार