बेटे को पीलीभीत में पढ़ाकर डीएम बनाएगा.. स्कूल प्रबंधन ने क्यों कसा तंज, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। हाईस्कूल पास होने के बाद बेटे को राजकीय इंटर कॉलेज में एडमिशन दिलाने की पिता ने इच्छा जताई। निजी स्कूल में जाकर टीसी और मार्कशीट मांगी तो पहले उसे टरकाया जाता रहा। फिर बीस हजार रुपये सुविधा शुल्क मांग लिया। रुपये देने से इनकार करने पर बेइज्जत किया गया। एसपी के आदेश पर गजरौला थाने में प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और क्लर्क पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता का यह भी कहना है कि उससे कहा गया था कि बेटे को पीलीभीत में पढ़ाकर क्या डीएम बनाएगा?
माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम भैरोकलां के निवासी रामनाथ ने गजरौला थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अतुल गौतम कक्षा 10 का छात्र है। वह पूरनपुर रोड पर स्थित ईशर एकेडमी भोपतपुर सकरिया में वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत था। बेटे ने कक्षा आठ से दस तक की समस्त परीक्षाएं दी। कक्षा दस की परीक्षा 2023 मेुं हुई जिसमें उसका रोल नंबर 21240594 था। बेटे ने परीक्षा उत्तीर्ण भी कर ली थी।
कक्षा 11 में बेटे का प्रवेश ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में कराने का मन बनाया। इसके लिए ईशर एकेडमी के प्रधानाध्यापक गुरुदीप सिंह , प्रबंधक हरप्रीत सिंह और क्लर्क विपिन कुमार से मिलके। बेटे की टीसी व अंकपत्र की मांग की गई। कई बार चक्कर लगवाए गए और हर बार आज-कल आने की बात कहकर टरकाया जाता रहा। दबाव बनाया गया कि दूसरे विद्यालय में एडमीशन मत कराओ यहीं पर पढ़ाओ। बेटे का समस्त शुल्क पूर्व में ही जमा कर चुका था। अब आगे की पढ़ाई पीलीभीत से कराने की बात कह दी। 10 अगस्त को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बेटे की टीसी लेने के लिए दोबारा गए और उक्त लोगों से मिले। इस पर टीसी देने के बजाए विद्यालय का अतिरिक्त सुविधा शुल्क 20 हजार रुपये मांगने लगे।
जब सुविधा शुल्क देने से इनकार कर दिया तो गाली गलौज शुरू कर दी गई।जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया। पीड़ित से झगड़ा फसाद करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। बिना सुविधा शुल्क दिए टीसी आसैर मार्कशीट देने से इनकार कर दिया। कहा कि अगर दोबारा बिना रुपये लिए आए तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। पीड़ित ने थाना पुलिस के अनसुना करने पर एसपी से गुहार लगाई। तब जाकर मामले में प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और क्लर्क पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: उफनाई देवहा नदी में नहाते वक्त एक और किशोर डूबा, परिवार में कोहराम
