थरवई लूटकांड : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, लूट के जेवरात बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज,अमृत विचार। थरवई इलाके के हेतापट्टी बाजार पेश बीते दिनों हुयी आभूषण की दुकान में लूटपाट और चौकीदार की हत्या के साथ नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे फरार चल रहे आरोपियों की नवाबगंज में पुलिस से रविवार की भोर मे मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग मे दो बदमाश को भी गोली लगी। जिसमें दो बदमाश  घायल हो गये। बदमाशो के पास से लूट के जेवरात बरामद हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी में लूट और हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को तड़के शाहजहांपुर के खूंखार बदमाशों की नवाबगंज इलाके में पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम पर फायरिंग के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए। बदमाशों के कब्जे से आभूषण की दुकान से लूटे हुए गहने और असलहे बरामद हुए हैं

थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी बाजार संतोष कुमार केसरवानी की दुकान में जमकर लूटपाट की गई थी। दुकानदार संतोष कुमार और उसकी पत्नी आरती देवी तथा भाई अशोक कुमार केसरवानी की जमकर पिटाई भी की गई। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित मार्केट के चौकीदार की हत्या कर दी गई। उसकी पत्नी को भी अधमरा कर दिया गया था। बदमाशों ने चौकीदार की नाबालिग नतिनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। इस मामले में पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की खोजबीन में लगाई गई थीं। साथ ही एसटीएफ की टीम को भी खुलासे के लिए लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : प्रदीप तिवारी, बृजेश यादव और पीडी तिवारी सपा से निष्कासित

संबंधित समाचार